[ad_1]
फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के गांव डांगरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शिकरत की तथा अध्यक्षता गांव की सरपंच उर्मिला ने की। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया तथा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहां कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई इसलिए नेता जी के दिखाएं रास्ते पर चलना चाहिए।
बराला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है क्योंकि दिल्ली की जनता मूड बन चुकी है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है तो दिल्ली राज्य में भी भाजपा की ही मुख्यमंत्री बने।
इस दौरान बराला ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत का समय चंडीगढ़ में फरवरी महीने में तय किया गया है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान बराला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कार्य किया जा रहे हैं जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है। बराला ने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार द्वारा किसानों की प्रत्येक फसल को एसपी पर खरीदने का कार्य किया जा रहा है।
[ad_2]