[ad_1]
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर वे रोटी बैंक संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने संस्था के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना। सांसद बराला ने इस दौरान रोटी बैंक संस्था के कार्यों की सराहना की और इसे समाजसेवा की एक अनूठी पहल बताया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमन मडिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, निजी सचिव कृष्ण नैन, उद्योगपति विनीत सिंगला, समाजसेवी टेकचंद मोदी, सुरेश सिंगला, पार्षद रिंकू गर्ग, सतनाम सिंह, रजनीश बंसल, वेद जांगड़ा, दीपक बंसल, और कुलदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सांसद सुभाष बराला ने रोटी बैंक संस्था द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और समाजसेवा के इस अभियान में योगदान दें।
[ad_2]