[ad_1]
टोहाना के रेलवे रोड स्थित कवर सैन चौक पर बनी ललितेश टेलीकॉम की दुकान एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गई। चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर हजारों रुपये की नकदी और महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो चोरों को साफ देखा जा सकता है।
सालभर में चौथी बार हुई चोरी
दुकानदार ललितेश ने बताया कि यह पिछले एक साल में चौथी बार उनकी दुकान में चोरी हुई है। हर बार पुलिस को शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने इस बार भी दुकान में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का मुंह दूसरी ओर घुमा दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
नशे की लत से बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं
दुकानदार ने आशंका जताई कि टोहाना में बढ़ते नशे की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे के आदी युवक अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी कर रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]