[ad_1]
टोहाना के डांगरा रोड स्थित लघु सचिवालय में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमन सिंह ने शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
जब राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जा रहा था तो 11वीं कक्षा छात्र पारुल प्रस्तुति खत्म होते ही अचानक बेहोश हो गई इसके बाद मुख्य अतिथि धुमन सिंह व एसडीएम प्रतीक हुड्डा स्वयं छात्रा के पास आए और उसको पानी पिलाकर होश में लाया गया। कुछ समय बाद वही छात्रा फिर से बेहोश हो गई तो लघु सचिवालय परिसर में भारत विकास परिषद द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविर में पहुंचे समाज सेवी डॉ शिव सचदेवा ने छात्रा को प्राथमिक सहायता दी जिसके बाद वह ठीक हो गई।
जानकारी अनुसार 11वीं कक्षा की छात्रा पारुल गांव इंदा छोई की रहने वाली है जो घर से खाली पेट आई थी जिसके चलते वह परफॉर्मेंस देने के बाद बेहोश होकर गिर गई थी फिलहाल छात्रा की स्थिति सामान्य बताई गई है।
[ad_2]