[ad_1]

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शिरकत की और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सांसद बराला ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान का रास्ता दिखाया, जो देश को प्रगति की ओर ले जाने का मजबूत माध्यम बना। उन्होंने लोगों से बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्यों का सम्मान करने की अपील की।
सांसद बराला ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले साढ़े दस वर्षों में हरियाणा में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आने वाले समय में यह सरकार अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आमजन के हित में और भी बड़े विकास कार्य करेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, दलित समाज के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और बाबा साहेब के जीवन पर आधारित वक्तव्यों ने माहौल को प्रेरणादायक बना दिया।
[ad_2]