[ad_1]
सदर पुलिस व कुला चौकी पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में नशा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सदर पुलिस ने समैन निवासी पाला राम को 19 बोतल शराब सहित काबू किया है वही दूसरे मामले में कुला चौकी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राइवेट गाड़ी में गश्त के दौरान 850 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान फतेहाबाद के घासवा निवासी जोगिंदर के तौर पर हुई है। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत हजारो रुपए में बताई गई है। सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को फतेहाबाद न्यायालय में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। जानकारी अनुसार कुला चौकी पुलिस की टीम इंचार्ज दलबीर सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर गांव धारसूल से घासवा की तरफ गश्त पर जा रही थी जब पुलिस रजवाहे के पास पहुंची तो घासवा की तरफ से एक व्यक्ति अपने हाथ में थैला लेकर आता हुआ दिखाई दिया। आरोपी प्राइवेट गाड़ी में पुलिस कर्मचारियों को देखकर वापस खेतों की तरफ चलने लगा पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को काबू करके पूछताछ की तो उसने अपना नाम जोगेंद्र सिंह बताया। मादक पदार्थ पकड़ने पर डीएसपी उमेद सिंह को इस बारे सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे और डीएसपी की मौजूदगी में जब जोगिंदर सिंह की तलाशी लिए गई तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद हुआ। सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नशे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा दो अलग अलग मामले में शराब व डोडा पोस्त सहित काबू किया है जबकि दूसरे मामले प्राइवेट गाड़ी में गश्त करते हुए आरोपी जोगिंदर को काबू किया है।
[ad_2]