[ad_1]
धर्मशाला एंड एजुकेशन चैरिटेबल सोसायटी के चुनाव को लेकर नामांकन वापिस लेने के दिन किसी भी सदस्य द्वारा अपना नामांकन वापिस ना लेने पर चुनाव अधिकारी ने चारों पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले चारों सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी को निर्वाचित प्रमाण-पत्र भी सौंपे गए।
चुनाव कमेटी से दया प्रकाश गुप्ता ने बताया कि धर्मशाला एंड एजुकेशन चैरिटेबल सोसायटी के 23 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर 12 व 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि तय की गई थी। इस दौरान प्रधान पद के लिए जगननाथ गोयल, उपप्रधान पद के सुंदरलाल गोयल, सचिव पद के लिए सुरेश सिंगला तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मिठन लाल बंसल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन नामांकन पत्रों की चुनाव अधिकारी दयाप्रकाश गुप्ता, चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य कृष्ण बंसल, विक्रम गर्ग एवं सज्जन बंसल द्वारा जांच की गई थी जिसमें सभी दुरुस्त पाए गये थे।
इस दौरान एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने के चलते किसी सदस्य द्वारा अपना नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया गया तो चारों पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले सदस्यों को ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
[ad_2]