in

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में खस्ताहाल पुल बना खतरा, प्रशासन नहीं ले रहा सबक Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में खस्ताहाल पुल बना खतरा, प्रशासन नहीं ले रहा सबक  Haryana Circle News

[ad_1]


दमकोरा और जमालपुर को जोड़ने वाले फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी पुल की जर्जर हालत से बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है ताकि कोई दुर्घटना न हो।

जमालपुर शेखां में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण चलने के कारण मुख्य रास्ता बंद है। ऐसे में अधिकांश वाहन दमकोरा के रास्ते जमालपुर से फतेहाबाद की ओर जाते हैं। इस मार्ग की चौड़ाई कम होने से कई बार वाहन पलट चुके हैं, वहीं पुल की चारदीवारी भी टूट चुकी है। ग्रामीणों ने पुल पर लाल पट्टी बांधकर अस्थाई चेतावनी जरूर दी है, लेकिन यह किसी भी समय हादसे को रोकने में नाकाम साबित हो सकती है।
नहरी विभाग ने पल्ला झाड़ा, अस्थाई समाधान का वादा

नहरी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क मार्केटिंग बोर्ड के अंतर्गत आती है और पुल निर्माण के लिए मंजूरी हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। तब तक अस्थाई रूप से सुधार कार्य करवाने की बात कही गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि रतिया में हुए हादसे से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। यदि फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी पुल की टूटी चारदीवारी को जल्द ठीक नहीं किया गया, तो कोई भी वाहन नहर में गिर सकता है। स्थानीय ग्रामीणों गेजूराम और अन्य लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत करवाने की मांग की है।

[ad_2]

मजबूर बाप: क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहा परिवार? दो बच्चों और पत्नी के साथ 250 किमी. पैदल चलेंगे सुनील, सीएम सैनी के आदेश पर भी नहीं मिला न्याय  Latest Haryana News

मजबूर बाप: क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहा परिवार? दो बच्चों और पत्नी के साथ 250 किमी. पैदल चलेंगे सुनील, सीएम सैनी के आदेश पर भी नहीं मिला न्याय Latest Haryana News

Rohtak News: अनहोनी की आशंका… सैनी धर्मशाला के बाहर रातभर पुलिस ने दिया पहरा  Latest Haryana News

Rohtak News: अनहोनी की आशंका… सैनी धर्मशाला के बाहर रातभर पुलिस ने दिया पहरा Latest Haryana News