[ad_1]
संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान यूनियन नैन के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह के नेतृत्व में किसान संगठनों के प्रतिनिधियो ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के निवास स्थान डांगरा पर पहुंचकर उनके कार्यालय प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया है।
इस दौरान किसान नेताओं ने ज्ञापन देते हुए कहा कि वह राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से उम्मीद करते हैं कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे तथा नई कृषि व्यापार नीति को रद्द करवाने में सहयोग देंगे। किसान नेता लाभ सिंह ने बताया दिया भारत सरकार द्वारा जो कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति का प्रारूप बनाया गया है उसको नष्ट करने की मांग को लेकर देश भर के सभी सांसदों को ज्ञापन दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया गया है। देश के सभी प्रदेशों की राजधानियां में विधानसभा सत्र के दौरान 5 मार्च से 23 मार्च तक प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा जो नया बिजली विधेयक लाया जा रहा है उसके तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है तथा टैरिफ बढ़ोतरी की गई है।
सरकार से मांग करते हैं कि स्मार्ट मीटर को हटाया जाए सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया उससे किसानों के हाथ मायूसी लगी है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों से जो एमएसपी लागू करने का वायदा किया गया था। सरकार उसे मुकर रही है, सरकार के वायदों को याद दिलाने के लिए ही देश भर के सभी सांसदों को ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया गया है।
[ad_2]