[ad_1]
टोहाना नगर परिषद की टीम ने जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत क्षेत्र के निजी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने के प्रति जागरूक किया गया।
नगर परिषद ने शहर को विभाजित कर नियुक्त किए नोडल अधिकारी
नगर परिषद ने शहर को विभिन्न जोन में बांटकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो इस अभियान की निगरानी और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम नगर परिषद के असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर रवि कुमार और सुभाष भाटी के नेतृत्व में चलाया गया।
स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक
अभियान के दौरान छात्रों को कचरा निस्तारण और स्वच्छता से जुड़े नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखना क्यों जरूरी है और कैसे यह स्वच्छता मिशन को सफल बनाने में मदद करेगा।
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को लेकर सख्त निर्देश
जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने जिले की सभी नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली टेंडर एजेंसी कचरा उठाने में कोताही बरतेगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से भी की गई अपील
नगर परिषद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कचरा सड़कों पर फेंकने की बजाय नगर परिषद द्वारा भेजे जा रहे वाहनों में डालें। इससे शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनी रहेगी और स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूती मिलेगी।
[ad_2]