[ad_1]
करीबन दो माह पूर्व अधिवक्ता की माता से सोने की बाली छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान सन्नी उर्फ कुल्लू पुत्र सतपाल निवासी किला मोहल्ला टोहाना के रूप में हुई है।
डीएसपी टोहाना उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे पुलिस ने 26 जनवरी को किला मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार दोपहर को जब वह घर के बाहर गेट पर बैठकर सब्जी काट रही थी तो इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और उसके कान से सोने की बाली खींचकर मौके से फरार हो गया।
सोने की बाली की करीब 25-30 हजार रुपये बताई गई थी। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और केस दर्ज किया था। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने आरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

[ad_2]