{“_id”:”675d18de566678ab7d0c7dea”,”slug”:”video-fatahabtha-ka-jakhal-ma-pakaapa-sa-takaraii-aalta-kara-tha-cacara-bhaiiya-ka-mata”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद के जाखल में पिकअप से टकराई आल्टो कार, दो चचेरे भाईयों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के जाखल-कुलां रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज से उतरते समय शुक्रवार देर रात पिकअप और ऑल्टो कार की टक्कर में दो भाईयों की मौत हो गई। उनके साथ सवार उनका जीजा बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।