
[ad_1]


प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत, लोगों से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी मंगलवार शाम को गांव भरपूर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों से मिलेंगी। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी और उनके समाधान के लिए तत्पर रहेंगी।
गांव में प्रशासनिक अधिकारियों के रात्रि प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सरकारी स्कूल को विशेष रूप से सजाया गया है, और ग्रामीणों के बैठने के लिए 200 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के ठहरने और भोजन के लिए अलग-अलग कमरों के साथ-साथ अस्थाई वॉशरूम भी बनाए गए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से होगी, जिसके बाद ग्रामीण अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख सकेंगे। सभी विभागों के अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहेंगे, जिससे विभिन्न समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके।
रतिया के खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी हनीश कुमार ने बताया कि इस रात्रि प्रवास का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को उनके गांव में ही सुनकर समाधान करना है। सरपंच प्रतिनिधि दिनेश भारती ने बताया कि ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह है।

[ad_2]