[ad_1]
प्रयागराज के महाकुंभ में देश की पौराणिक और सांस्कृतिक विरासतों को प्रस्तुत करने में गुरुग्राम की सशक्त उपस्थिति है। गुरुग्राम के मूर्तिकार नरेश की बनाई हुई परशुराम की मूर्ति महाकुंभ में विप्र फाउंडेशन के पंडाल में लगाई गई है। इसके अलावा भगवान शिव और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां यहां हैं। मूर्तिकार नरेश की मूर्तियों के झलक इस पंडाल में श्रद्धालु देखने पहुंच रहे हैं। परशुराम की 54 फुट ऊंची पंचधातु की परशुराम की मूर्ति विप्र फाउंडेशन के सहयोग से ही अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड में स्थापित की जानी है। इसकी प्रतिकृति प्रयागराज में देखी जा सकती है। गुरुग्राम के मूर्तिकार नरेश कुमावत ने बताया कि वे महाकुंभ में प्रयागराज जाएंगे। उनकी मूर्तियों को लेकर लखनऊ में भी एक प्रदर्शनी आयोजित होनी है।
[ad_2]
VIDEO : प्रयागराज में स्थापित गुरुग्राम के मूर्तिकार की मूर्ति बन रही आकर्षण का केंद्र