[ad_1]

कुरुक्षेत्र में सरकारी तौर पर गेहूं खरीद शुरू हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद सोमवार को पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा थानेसर अनाजमंडी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद के प्रबंधों को जायजा लिया। उन्होंने अनाजमंडी में आई गेहूं में अधिकारियों के साथ नमी की भी जांच की, जिसमें तय मापदंड से अधिक नमी मिलने पर किसानों को गेहूं सूखा कर लाने व जल्दबाजी में कटाई न करने का भी आह्वान किया।
सुधा ने आढ़तियों के साथ बैठक भी की, जिसमें आढ़तियों ने बताया कि एक सप्ताह बीत जाने पर भी आज तक बारदाना नहीं मिल पाया है। सीजन के शुरुआत में ही इतने ढीले प्रबंध है तो कैसे काम चल सकता है। इस पर पूर्व राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद भरोसा दिया गया कि मंगलवार तक बारदाना पहुंच जाएगा। वहीं मंडी में टूटी सड़क को भी जल्द दुरूस्त किए जाने को कहा गया। सुधा ने कहा कि सीजन के दौरान गेहूं खरीद ही नहीं उठान, भुगतान व सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए अधिकारियों के साथ भी बैठक की जा रही है। इस बार प्रयास रहेगा कि अनाज सड़कों पर न आए। इसके लिए उठान कार्य में तेजी लाई जाएगी।
[ad_2]
VIDEO : पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा पहुंचे थानेसर अनाजमंडी, गेहूं में नमी की जांच की