[ad_1]
पटौदी को जिला बनाए जाने को लेकर क्षेत्र के प्रमुख लोगों की एक बैठक पटौदी के शिव मूर्ति पर कैप्टन कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में लोगों ने एक स्वर में कहा कि पटौदी को जिला बनाए जाने को लेकर इस क्षेत्र कई दशकों पुरानी मांग चली आ रही है जबकि हरियाणा सरकार ने लगभग एक माह पूर्व एक कमेटी गठन किया है। जो हरियाणा में कुछ नए जिलों का गठन किया जाना है तथा पटौदी क्षेत्र के लोगों की मांग है कि पटौदी को जिला बनाना चाहिए। पटौदी क्षेत्र की जनता में भारी रोष है, क्योंकि पटौदी क्षेत्र की जनता को गुरुग्राम आने-जाने में काफी दिक्कतें है अगर मानेसर को जिला बनाया जाता है तो उससे पटौदी को फायदा न होकर नुकसान होगा। बैठक में निर्णय लिया कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि स्थानीय विधायक बिमला चौधरी, लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह मिलकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं कमेटी के चेयरमैन से मिला जाए।
[ad_2]
VIDEO : पटौदी को जिला बनाने की मांग हुई तेज, बैठक में तय हुई ये बात