[ad_1]

कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे पर जाखौली टोल प्लाजा से पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए है। पुलिस ने युवकों से आठ पिस्तौल, पांच मैगजीन व दो कारतूस बरामद किए है। युवक पंजाब जेल में बंद सोनीपत के कुख्यात बदमाश गांव कामी माया के कहने पर हथियार लेकर आए थे। माया आरोपियों के पास अपने साथी को भेजकर हथियार उठवा लेता था। उसके बाद हरियाणा व पंजाब में आपूर्ति की जाती थी।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनकी टीम एएसआई अमित के नेतृत्व में केजीपी पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि कार सवार तीन युवक उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आएंगे। जिसके बाद जाखौली टोल प्लाजा के पास टीम ने नाकाबंदी कर दी। इसी बीच यूपी की तरफ से वैगन आर कार आती दिखाई। पुलिस ने कार को शक की बिनाह पर रोक लिया। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान गांव भिगान निवासी महक व अंकित और गांव मंडौरा निवासी रिंकू के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली तो आठ देशी पिस्तौल, पांच मैगजीन दो कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
जेल में बंद कुख्यात माया के कहने पर लाए हथियार
अजय धनखड़ ने बताया कि आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता लगा कि वह हथियार पंजाब जेल में बंद सोनीपत के कुख्यात माया के कहने पर लेकर आए थे। माया हत्या, लूट-डकैती के मामलों में नामजद रहा है। उसकी गिरफ्तार आरोपी महक के दोस्ती है। उसके चलते ही वह आरोपियों के संपर्क में आया था। आरोपियों का कहना है कि माया उनके पास अपने साथी को भेजता था जो उनसे हथियार ले जाता था।
मथुरा से लेकर आए थे हथियार
पुलिस जांच में आरोपियों ने बताया है कि वह हथियारों को मथुरा से लेकर आए थे। हथियारों को उनसे ले जाने के बाद हरियाणा व पंजाब में इनकी सप्लाई जानी थी।
[ad_2]
VIDEO : पंजाब जेल में बंद कुख्यात माया के कहने पर हथियारों की तस्करी करते सोनीपत में तीन गिरफ्तार