{“_id”:”67b4b3b0db3dd76300051eca”,”slug”:”video-pajab-ka-saema-nasha-ma-rahata-ha-vaha-karasa-bcana-ka-bra-ma-saca-da-madadha”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : पंजाब के सीएम नशे में रहते हैं, वह कुर्सी बचाने के बारे में सोचें – डाॅ. मिड्ढा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आध्यात्मिक संगम कार्यक्रम में शामिल हुए हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अमेरिका से लौटाए जा रहे युवाओं पर कहा कि यह अमेरिकन सरकार का हक है। भारत भी दूसरे देशों के लोगों से परेशान है। इसके बाद उन्होंने पंजाब के सीएम को कहा कि वह नशे में रहते हैं। अपनी कुर्सी को बचाने के बारे में वह सोचें।