[ad_1]
भारतीय जनता पार्टी अब निकाय चुनाव भी पूरी रणनीति के साथ लड़ेगी, जिसके लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही कमल का फूल निशान देकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को बॉयोडाटा व चुनावी फार्म लिए गए, जिनमें से अब छंटनी की जाएगी। चेयरर्सन के लिए जहां करीब 30 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है तो वहीं सभी 32 वार्डों के लिए 100 से ज्यादा कार्यकर्ता सामने आए हैं, जिन्होंने अपना-अपना दावा जताते हुए आवेदन पत्र दिया है। हालांकि आवेदन लिए जाने का समय सुबह दस से दोपहर दो बजे तक रखा गया लेकिन शाम तक ये आवेदन लिए गए। जिलाध्यक्ष सुशील राणा व पूर्व राज्यमंंत्री सुभाष सुधा की मौजूदगी में आवेदन देने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही तो वहीं अब माना जा रहा है कि ये आवेदन पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के पास भेजे जाएंगे, जिसके बाद फिर जिला कार्यकारिणी के पास सूची पहुंचेगी तो प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : निकाय चुनाव में चेयरपर्सन व पार्षद के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उतारेगी भाजपा