
[ad_1]

नारनौल के अटेली अनाज मंडी से एक व्यापारी के सरसों के 12 कट्टे चोरी होने पर व्यापारियों ने मंडी का गेट बंद कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में व्यापारी भी एकत्रित हो गए। मंडी का ताला बंद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने ताला नहीं खोला और धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना है कि पहले भी अनेक बार मंडी में चोरी हो चुकी है, जिनकी फुटेज पुलिस और मार्केट कमेटी को दी जा चुकी है। इसके बाद भी आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। व्यापारियों का कहना हैं कि अनाज मंडी में शरारती तत्वों का बोलबाला बढ़ रहा है। चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके व्यापारी वर्ग बेहद परेशान हो रहा है।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में व्यापारी के सरसों के 12 कट्टे चोरी, मंडी के गेट पर लगाया ताला