[ad_1]
शहर के विभिन्न मोहल्लों सहित अटेली, नांगल चौधरी व निजामपुर आदि में सोमवार को गणगौर विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से स्थानीय मोहल्ला फलसा स्थित ख्वाजा वाले कुएं पर गणगौर विसर्जन की विशेष रौनक रही। फाल्गुन मास में गणगौर पूजन का कार्यक्रम शुरू होकर लगातार 16 दिनों तक चलता है। गणगौर और ईशर को मिठाई, हलवा-पूरी खिलाकर व पानी पिलाकर विसर्जन किया जाता है। राजस्थान में यह त्योहार विशेष रूप से मनाया जाता है। इसलिए राजस्थान की सीमा से लगे होने के कारण नारनौल व आसपास के क्षेत्र में भी गणगौर पूजन की प्रथा का प्रचलन है।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में विसर्जन के साथ 16 दिन चलने वाले गणगौर पूजन का हुआ समापन