[ad_1]
राजकीय महाविद्यालय नारनौल की दो दिवसीय 68 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में अनुष्का प्रथम, एकता द्वितीय, जबकि ललिता तृतीय स्थान पर रही। वहीं, लड़कों की 400 मीटर दौड़ में ईश्वर प्रथम, हरमनजोत द्वितीय और योगेश तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. पूर्ण प्रभा जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ रही। कार्यक्रम के शुरूआत में एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट की। इस खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर ने की। मुख्य अतिथि डॉ. पूर्ण प्रभा ने कहा कि आज के युग में खेलों का महत्व बढ़ता जा रहा है। जो विद्यार्थी खेलों में बढ़-चढ़कर कर भाग लेता है, वह जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय के अनेक खिलाड़ी आज पूरे देश और विदेश में उच्च पदों पर विराजमान हैं। उप प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर ने बताया कि खेलो से सकारात्मक भावना का विकास होता है। प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर व खेल प्रभारी डॉ. संजय तंवर ने मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों को बैज लगा कर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्रेस प्रवक्ता डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने खेल भावना की शपथ ली। महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर ने मुख्य अतिथि और बाहर से आएं विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. डॉ. नरेश यादव, प्रो. डॉ. मुकेश यादव, प्रो. डॉ. सुभाष चंद्र, प्रो. डॉ. जय पाल, डॉ. सत्य पाल सुलोदिया ने स्टेज संचालन किया। अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों और प्राचार्य द्वारा अलग-अलग खेलो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का वीरवार को समापन होगा। मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार खटाणा प्रमुख समाजसेवी कारोली वाले शिरकत करेंगे।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में अनुष्का तो लड़कों की दौड़ में ईश्वर रहा प्रथम