[ad_1]
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य और राष्ट्र सम्मान में दी रेजांगला स्पोर्ट्स अकादमी की विंग अटेली और धनौंदा ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। ये यात्रा मॉडल संस्कृति स्कूल खेल मैदान अटेली से शुरू की गई। जिसमें सात साल से लेकर 45 साल तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ी दौड़ते हुए अटेली शहर के मुख्य बाजार से देश भक्ति के नारों के साथ साथ नशे के खिलाफ नारे और खेलों व खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के बारे में जागरूक किया।
टीम धनौंदा गांव में पहुंची, वहां पर गांव के मौजिज व्यक्तियों ने भी यात्रा में भाग लिया। वरिष्ठ कोच बहादुर सिंह, डाॅ. हरीश यादव, कोच ललित डाबड़ और कोच हैप्पी यादव ने मिलकर गांव की चौपाल के पास खड़े होकर युवा खिलाड़ियों को खेल, स्वास्थ्य के लिए निरंतर मेहनत करने और नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। उसके बाद यात्रा वापस मॉडल संस्कृति स्कूल खेल मैदान में पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान सभी खिलाड़ियों को फल वितरित किए गए।कोच ललित डाबड़ ने बताया कि उनकी टीम खेल को बढ़ावा देने और नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में गणतंत्र दिवस से पहले अटेली और धनौंदा में निकाली तिरंगा यात्रा