[ad_1]
नारनौल क्षेत्र में कभी सुबह पाला जम रहा है तो कभी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को जहां 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, मंगलवार 3.5 और अब बुधवार को 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं क्षेत्र में सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिला।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में साफतौर पर दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से आमजन को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से रूबरू होना पड़ रहा है।
बुधवार सुबह कोहरा छाने से सूर्य देव की चटक धूप का असर भी कम देखने को मिला, जिससे आमजन को दिनभर ठंड का अहसास हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह के घंटों के दौरान आगामी दिनों में भी हल्का कोहरे की संभावना बन रही है। भारतीय मौसम विभाग ने संपूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान सामान्य से नीचे और दिन के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। वहीं कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला जमने की स्थिति जारी है।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में कोहरे ने सूर्य देव की चमक को किया फीका, 2.5 के पास दर्ज किया गया तापमान