[ad_1]

नागरिक अस्पताल में कार्यरत एचकेआरएनएल कर्मचारियों ने वेतन समय पर मिलने और बढ़ोतरी की मांग को लेकर 1 घंटे हडताल की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर सोमवार तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मंगलवार से अनिश्चित काल हड़ताल पर चले जाएंगे।
कोषाध्यक्ष कर्मवीर ने कहा कि नोडल अधिकारी उनकी शिकायतों ओर मांगों को लेकर उदासीन है और कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि जिले में 367 एचके आरएनएल कर्मचारी नियुक्त हैं। जिसमें से अब तक केवल 63 कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है।
शेष कर्मचारियों का डाटा नोडल अधिकारी द्वारा अभी तक उच्च विभाग को नहीं भेजा गया है। सफाई कर्मी संदीप कुमार ने बताया कि दो माह से उसे वेतन नहीं मिला है। जिसके बारे में नोडल अधिकारी को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। इस अवसर पर अनेक कर्मचारी उपस्थित रहें।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में एचकेआरएनएल कर्मचारियों ने एक घंटे की हड़ताल, मंगलवार से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल