[ad_1]
नारनौल में इन दिनों चोरों को आतंक बना हुआ है। शुक्रवार अल सुबह शहर के हीरो होंडा चौक के पास स्थित तीन शोरूम पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इससे पहले भी चोर मंदिर सहित अन्य दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर चुके हैं। इसमें नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी के होंडा शोरूम पर भी चोरी हुई है। जहां से चोरों ने करीब दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली।
चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी तोड़ दिया और बाहर निकाल फेंक दिया। इसके अलावा गर्ग क्रोकरी व वजीर पेंटर के शोरूम से भी चोरों ने नकदी व सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार सुबह जैसे तीनों शोरूम पर कर्मचारी व मालिक पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा था। जिसके बाद डायल 112 को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बता दें कि इससे पहले भी शहर में एक साथ कई दुकानों में ताले टूट चुके हैं। लेकिन अब तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इसके अलावा करीब दस दिन पहले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 20 हजार रुपये की लूट की थी।

[ad_2]
VIDEO : नारनौल में एक साथ तीन शोरूम के टूटे ताले, लाखों रुपये की नकदी चोरी