[ad_1]
नारनौल क्षेत्र में शनिवार को घना कोहरा छाने से वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। इस दौरान दृश्यता भी 50 मीटर से कम रही। ऐसे मौसम में वाहनों के आपस में टकराने के मामले भी सामने आते हैं। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में बारिश व कोहरे की आशंका जताई है। साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान पर एक कमजोर चक्रवातीय सर्कुलेशन बना हुआ है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में पूर्वी हवाएं चलने से पिछले कुछ दिनों से लगातार रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही थीं। उसमें आज़ हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अब एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 23 दिसंबर को सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस मौसम प्रणाली से पंजाब से सटे उत्तरी जिलों पर छिटपुट बूंदा-बांदी और उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होगी। उसके बाद 26 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश बूंदा-बांदी की और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। शनिवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के पास दर्ज किया गया है।
[ad_2]
VIDEO : नारनाैल में 50 मीटर से भी कम रही दृश्यता, वाहनों की गति पर लगा ब्रेक