[ad_1]
बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दो घंटे में दो वारदातों को अंजाम देते हुए एक महिला तथा तीन किन्नरों से सोने की चार चेन छीन ली। डाबड़ा चौक के पास चावला मेडिकल शुक्रवार शाम को मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाश झपट्टा मारकर सेक्टर 16-17 की सुखविन्द्र कौर के गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए। बदमाशों की तस्वीर पास के सीसीटीवी में कैद हो गई है। दूसरी घटना में दो बाइक सवार 5 बदमाश किन्नरों से तीन चेन छीन ले गए। जानकारी के अनुसार सेक्टर 16-17 की सुखविन्द्र कौर किसी काम से डीसी कॉलोनी की मार्केट में आई थी। वह बाद में काम से निपटकर लौट रही थी। वह डाबड़ा चौक से पहले वाले कट से मुडऩे लगी तो वहां मोटरसाइकिल पर आए दो अनजान बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चैन तोड़ ली। मोटरसाइकिल को डाबड़ा की तरफ दौड़ा ले गए। महिला ने शोर मचाया, मगर कोई बदमाशों को पकड़ नहीं पाया। महिला ने बाद में परिजनों को मामले की सूचना दी। फिर परिजन और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, जिसमें बदमाश नजर आए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ली है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
VIDEO : दो घंटे में चार चेन स्नैच कर ले गए बाइक सवार बदमाश