[ad_1]
दादरी से प्रयागराज पहुंचने की डगर जिला परिवहन विभाग ने आसान कर दी है। बुधवार को दादरी डिपो से दादरी-प्रयागराज सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से अब प्रतिदिन बस सेवा का संचालन किया जाएगा और यह सुविधा महाकुंभ समाप्ति तक जारी रहेगी।
बुधवार दोपहर सवा दो बजे जीएम नवीन शर्मा, संस्थान प्रबंधक सतीश और अन्य अधिकारियों ने प्रयागराज के लिए पहली बस को रवाना किया। प्रतिदिन दादरी से प्रयागराज के लिए चलने वाली बस का यही समय रहेगा। रोडवेज डिपो अधिकारियों की माने तो बस वीरवार सुबह पांच प्रयागराज पहुंचेगी। वहां से बस सांय 6 बजे यात्रियों को लेकर दादरी के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह करीब 9 बजे बस स्टैंड पर पहुंचेगी।
बस का संचालन शुरू होने से जिला के लोगों कस प्रयागराज पहुंचने तक बार-बार वाहन बदलने का झंझट खत्म हो गया है। परिवहन विभाग ने स्थानीय डिपो से प्रयागराज के लिए प्रति यात्री 1100 रुपये किराया भी निर्धारित किया गया है। 810 किलोमीटर लंबा सफर तय करने में बस को 15 घंटे का समय लगेगा। लंबा सफर होने के कारण यात्रियों को बीच में जलपान के लिए ठहराव भी करवाया जाएगा।
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु पहले जहां महंगे किराये में वाहन हायर करने को विवश थे तो वहीं अब बस का संचालन होने से उन्हें काफी राहत मिली है। बुधवार को प्रयागराज बस सेवा का लाभ उठाने वाले श्रद्धालु प्रदीप, रजनी व मनोज आदि ने बताया कि सीधी बस सेवा शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली है। पहले परेशानियों से बचने के लिए निजी वाहन लेकर जाना ही एकमात्र विकल्प था।
दादरी से चलकर बस गुरुग्राम पहुंचेगी। यहां से वाया पलवल, आगरा और कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। बस की वापसी का रूट भी ये ही रहेगा। करीब पंद्रह घंटे के अंदर सीधे प्रयागराज पहुंचाने की सुविधा को पहले दिन सफर करने वाले यात्रियों ने बेहतर बताया।
दादरी से प्रयागराज की सीधी बस सेवा बुधवार से शुरू कर दी है। इस सेवा का लाभ यात्रियों को प्रतिदिन दिया जाएगा और महाकुंभ समाप्ति तक यह सेवा जारी रहेगी। इससे यात्रियों को काफी सहुलियतें होंगी और इसके मद्देनजर ही बस संचालन शुरू किया गया है। -नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, दादरी परिवहन डिपो।
[ad_2]
VIDEO : दादरी से सीधी प्रयागराज बस सेवा शुरू, जीएम ने दिखाई हरी झंडी