[ad_1]

दादरी पुलिस ने शहर की महेंद्रगढ़ चुंगी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियों में शुक्रवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया। करीब चार घंटे तक चली मुहिम में 150 से अधिक झुग्गियों की तलाशी ली गई। वहीं, 45 लोगों को उनका पिछला रिकॉर्ड जांचने के लिए थाने लाया गया। पुलिस की इस मुहिम से झुग्गियों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि वीरवार शाम नगर परिषद के उप-प्रधान संदीप फोगाट पर झुग्गियों में रहने वाले युवकों ने हमला किया था। इसकी शिकायत पुलिस विभाग को दी गई थी। वहीं, शुक्रवार सुबह एसपी अर्श वर्मा के निर्देशों पर गठित 6 पुलिस टीमें झुग्गियों में पहुंचीं और वहां सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड भी मौजूद रही। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीमों को झुग्गियों में कुछ वाहन भी खड़े मिले और वहां रहने वाले लोगों से इनके दस्तावेज भी मांगे गए।
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने शुक्रवार दोपहर बाद अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इस मुहिम की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक पुलिस टीमों ने झुग्गियां खंगाली। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की भी जांच की गई। करीब 45 लोग ऐसे मिले जो दस्तावेज नहीं दिखा पाए और ब्योरा सत्यापित करने के लिए उन्हें पुलिस टीमें थाने ले आई। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ कर उनका स्थायी पता की जानकारी ली जाएगी और उसके बाद संबंधित थाने में संपर्क कर उनका ब्योरा सत्यापित किया जाएगा। साथ ही पता लगाया जाएगा कि उनका कोई पुराना अपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। अगर किसी का कोई अपराधिक रिकॉर्ड मिला तो फिर उसी अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में 6 पुलिस टीमों ने चार घंटे खंगाली झुग्गियां, 45 लोगों को लाया गया थाने