[ad_1]
जिला के तीन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सुपर- 100 लेवल-1 परीक्षा आयोजित की गई। इसमें जिला के 1198 में से 943 विद्यार्थियों ने भाग लिया जबकि 255 विद्यार्थियों ने परीक्षा से दूरी बनाई। वहीं, बीईओ ने भी परीक्षा केंद्र की जांच कर नियमितताएं जांच की।
बता दें कि परीक्षा के लिए विभाग की ओर से दादरी, बौंदकलां और बाढडा में परीक्षा केंद्र बनाया गया। इसमें सुबह दस बजे से विद्यार्थियों की एंट्री शुरू की गई और 11 बजे तक एंट्री चली। विद्यार्थियों के अपने परीक्षा कक्ष में उपस्थित होते ही सभी को ओएमआर शीट दे दी गई और इससे पहले उन्हें ओएमआर शीट व पेपर से संबंधित कुछ जानकारी दी गई। साथ ही जिन बच्चों को शीट भरने में परेशानी हुई उनकी शीट परीक्षा प्रभारी ने भरवाई। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने परीक्षा का दौरा किया और व्यवस्थाएं जांची। वहीं, खंड स्तर पर बीईओ ने भी परीक्षा केंद्र का दौरा किया। साथ ही विद्यार्थियों से भी पेपर के बारे में पूछताछ की। परीक्षा में कुछ विद्यार्थी दूर से आने के कारण देरी से भी पहुंचे और परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
हालांकि, विभाग की ओर से किसी विद्यार्थी को परीक्षा देने से वंचित नहीं रखा गया, लेकिन 255 विद्यार्थी किसी कारणवश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। अब इस परीक्षा का परिणाम फरवरी अंत तक आएगा और इसमें पास होने वाले विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय परीक्षा के लिए किया जाएगा। परीक्षा दो घंटे तक चलने के बाद दोपहर डेढ़ बजे संपन्न हुई।
जानिए… किस केंद्र पर कितनी रही उपस्थिति
1. राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बाढड़ा
• कुल आवंटित छात्र: 348
• उपस्थित छात्र: 263
• अनुपस्थित छात्र: 85
2. राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बौंद कलां
• कुल आवंटित छात्र: 382
• उपस्थित छात्र: 297
• अनुपस्थित छात्र: 85
3. राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल चरखी दादरी
• कुल आवंटित छात्र: 468
• उपस्थित छात्र: 383
• अनुपस्थित छात्र: 75
परीक्षा केंद्रों पर सुबह टीमों ने निरीक्षण किया और परीक्षा कक्ष की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। परीक्षा में विद्यार्थियों की 80 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। चयनित छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षक उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देंगे ताकि वे इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। – कृष्णा फोगाट, डीईओ, दादरी।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में सुपर- 100 लेवल-1 परीक्षा में शामिल हुए 943 विद्यार्थी, 255 रहे अनुपस्थित