[ad_1]
चरखी-दादरी में सड़क हादसे में घायल फतेहगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने बेटी की शादी के 9वें दिन शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के अनुसार मृतक रमेश 58 अस्पताल में भर्ती होने के कारण 27 नवंबर को बेटी की शादी के समय भी आशीर्वाद भी नहीं दे सका। फिलहाल पुलिस ने टाटा एस चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रमेश ऑटो चलाता था। 27 नवंबर को उसकी बड़ी बेटी की शादी तय थी और 25 नवंबर को गांव निवासी नरेश और प्रेम के साथ ऑटो में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। उसी दौरान टाटा एस चालक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी।
दादरी नागरिक अस्पताल से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। परिजन रमेश और प्रेम को हिसार व हांसी जबकि नरेश को रोहतक पीजीआई ले गए।
नरेश की हालत में सुधार है जबकि प्रेम हांसी स्थित अस्पताल में उपचारधीन है। वहीं, मंगलवार को रमेश को भी हिसार के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया और कागजी कार्रवाई कर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने बेटी की शादी के 9वें दिन तोड़ा दम