[ad_1]

चरखी-दादरी स्थित नई अनाज मंडी में तीन दिन से गेहूं की आवक हो रही है, लेकिन नमी होने के कारण खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। अब मंगलवार को नैफैड की ओर से खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया और शुरुआत दस क्विंटल से की गई।
बता दें कि मंगलवार को हैफेड मैनेजर सतीश कुमार, मंडी प्रधान मोहनलाल व अन्य सदस्य एकत्र हुए। इसके बाद आढ़त पर पहुंचे और नमी की जांच की। बारदाना सूखा पाए जाने पर उन्होंने गेहूं की खरीद का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि अब सभी पांचों केंद्रों पर नियमित अंतराल पर गेहूं खरीद की जाएगी और किसानों को किसी को खरीद संबंधी समस्या नहीं करना पड़ेगा। जिला में गेहूं के लिए दादरी, बाढड़ा, बौंदकलां, छपार, झोझूकलां आदि पांच केंद्र बनाए गए हैं जबकि बेरला केंद्र को उप खरीद केंद्र बनाया गया है।

[ad_2]
VIDEO : दादरी में शुरू हुई गेहूं की खरीद, नैफेड मैनेजर ने किया शुभारंभ