in

VIDEO : दादरी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेल प्रतिभा दिखाएंगी जिला की लैक्रॉस टीमें Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेल प्रतिभा दिखाएंगी जिला की लैक्रॉस टीमें  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी-दादरी के गांव द्वारका स्थित मल्टी स्पोर्ट्स ग्राउंड में जिला लैक्रॉस एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय टीम का चयन किया गया। इसमें अंडर-16 आयुवर्ग में एक पुरुष व एक महिला टीम का चयन किया गया। स्पर्धा में 40 लड़के और 31 लड़कियों ने भाग लिया।
एसोसिएशन जिला सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि स्पर्धा की अध्यक्षता अरविंद श्योराण ने की। दोपहर को सभी प्रतिभागी मैदान में पहुंचे और यहां पर उनकी दस्तावेज जांच कर पंजीकण किया गया।

प्रक्रिया पूरी होने पर दोपहर 2 बजे ट्रायल शुरू किया गया। यह ट्रायल सायं चार बजे तक चला। इसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। पहली ट्रायल लड़कियों की करवाई और इसमें उनकी योग्यता परखी। इसके बाद महिला टीम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 14 लड़कियों का चयन किया गया। बाद में पुरुष लैक्रॉस टीम का चयन किया गया और इसमें भी 14 लड़कों को चयनित किया गया।

इसके बाद उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी। अब ये दोनों टीमें 14 व 15 दिसंबर को हिसार में आयोजित होने वाली सब जूनियर राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेंगी और जिला का प्रतिनिधित्व कर खेल प्रदर्शन करेंगे। आयोजक समिति की ओर से सभी खिलाड़ियों से पुरजोर अभ्यास करने का आह्वान किया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका सुनील जांगड़ा, नरेंद्र फोगाट, मोनू श्योराण, नवीन जाखड़, विकास धतरवाल आदि ने निभाई।

[ad_2]
VIDEO : दादरी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेल प्रतिभा दिखाएंगी जिला की लैक्रॉस टीमें

Haryana: रेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई, दुकानदार से रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी दो घंटे में गिरफ्तार  Latest Haryana News

Haryana: रेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई, दुकानदार से रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी दो घंटे में गिरफ्तार Latest Haryana News

‘UPCA में खिलाड़ियों से सिलेक्शन के लिए लाखों की घूस’:  मोहसिन रजा बोले- सीएम को सच्चाई बताई, अब कोर्ट जाएंगे – Lucknow News Today Sports News

‘UPCA में खिलाड़ियों से सिलेक्शन के लिए लाखों की घूस’: मोहसिन रजा बोले- सीएम को सच्चाई बताई, अब कोर्ट जाएंगे – Lucknow News Today Sports News