[ad_1]
सेम समस्या से ग्रस्त 75 एकड़ जमीन पर पर्यटन स्थल और पक्षी विहार विकसित करने की संभावना तलाशने संयुक्त टीम बुधवार सुबह बिरहीकलां गांव पहुंची। टीम में वन्य प्राणी एवं जीवन विभाग, पक्षी विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। खास बात यह है कि टीम को मौके पर 44 प्रजातियों के पक्षी मिले जिनमें से 19 विदेशी हैं। इतना ही नहीं तीन प्रजातियां ऐसी पाई गईं जो विलुप्त होने के कगार पर हैं।
बता दें कि बिरहीकलां गांव एनएच-334 बी पर स्थित है। इस गांव में करीब 75 एकड़ जमीन पर सेम की समस्या बनी है। यहां जलभराव होने पर हर साल विभिन्न प्रदेशों और देशों से पक्षी आते हैं। बुधवार सुबह क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पक्षी विशेषज्ञ टीके रॉय के साथ वन्य प्राणी एवं जीव विभाग और वन विभाग के अधिकारी यहां पहुंचे। टीम को यहां काफी संख्या में पक्षी मिले। इनकी गिनती की गई तो कुल 44 प्रजातियों के पक्षी यहां मिले।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में बिरहीकलां में पर्यटन स्थल और पक्षी विहार विकसित करने की संभावना तलाशने पहुंची टीम