[ad_1]
चरखी-दादरी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल की प्राथमिक विंग में आयोजित पांच दिवसीय बालवाटिका प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन किया गया। इसमें जिले के तीनों खंडों के 209 शिक्षकों को आईडी कार्ड व प्रमाण पत्र दिए गए।
बता दें कार्यक्रम नोडल अधिकारी व एफएलएन जिला समन्वयक संदीप कुमार ने शिविर की अध्यक्षता की। इसमें सभी एमटी ने शिक्षकों को शिविर में बताई गई गतिविधियों को दोहराया। सुबह 9 बजे शिविर की शुरुआत हुई।
इसमें शिक्षकों को बताया कि किस प्रकार से एक साथ एक से अधिक कक्षाओं को नियंत्रित करना है और कैसे विद्यार्थियों को पढ़ाना है। इसके साथ ही सभी शिक्षकों की पांच दिवसीय कार्य पुस्तिका जांची गई। इसमें सभी ने अपने हिसाब से नोटिंग की और शिविर के ज्ञान को संक्षिप्त रूप में संजोया। बाद में सभी शिक्षकों ने शिविर का अनुभव व प्राप्त की गई जानकारी साझा की।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में बाल वाटिकाओं के शिक्षकों का प्रशिक्षण खत्म, अब अधिकारियों के निरीक्षण की बारी