[ad_1]
चरखी-दादरी में प्रधान चुनने के लिए रविवार को आयोजित पंचायत में फोगाट खाप-19 दो फाड़ हो गई। हालांकि एक खेमा ने गहमागहमी के बीच सुरेश फोगाट के सिर पर खाप प्रधान की पगड़ी पहना दी जबकि दूसरे खेमे को यह रास नहीं आया। आठ गांवों के लोगों ने अलग से पंचायत की और अपनी अलग खाप बनाने के संकेत दिए।
बता दें कि फोगाट खाप-19 के पूर्व प्रधान बलवंत फोगाट ने अपनी इच्छा से कुछ माह पहले पद छोड़ दिया था। इसके बाद कार्यवाहक प्रधान की जिम्मेदारी उप-प्रधान धर्मपाल महराणा को दी गई थी। रविवार को बाबा स्वामी दयाल धाम पर खाप प्रधान चुनने के लिए शहर और 19 गांवों की पंचायत बुलाई गई।
पंचायत हंगामेदार रही और शुरू होने के कुछ देर बाद ही गहमागहमी शुरू हो गई। इसके बाद एक खेमा ने तत्कालीन सचिव सुरेश फोगाट को प्रधान बनाने का प्रस्ताव रखा जबकि मौके पर ही कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। हालांकि सुरेश फोगाट के सिर खाप की पगड़ी पहना दी गई। वहीं, दूसरा खेमा धाम से बाहर चला गया।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में प्रधान चुनने के लिए आयोजित पंचायत में दो फाड़ हुई फोगाट खाप-19