[ad_1]
चरखी-दादरी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम नवीन कुमार, सीटीएम आशीष सांगवान, सीडीपीओ गीता सहारण ने शिरकत की।
बता दें कि सुबह दस बजे कार्यक्रम मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने सभी 23 स्टॉलों का निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की। इसके साथ ही शिक्षा विभाग से डीईओ कृष्णा फोगाट, डीईईओ नवीन नारा, कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. सतीश साहू, जिला बाल कल्याण अधिकारी व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभी ने स्टॉल की जांच की और तैनात किए गए कर्मचारियों से विभाग की योजनाओं की जानकारी ली। इसमें सीटीएम आशीष सांगवान ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर बीपी जांच करवाई। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह की अचार स्टॉल से भी आंवले का स्वाद चखा। बाद में स्वागत नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम आधारित स्किट प्रस्तुत की गई। इसके बाद अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एसडीएम नवीन कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ आगाज