[ad_1]

शहर की कबीर बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने दौरा किया और दाखिला प्रक्रिया संबंधी जानकारी ली। इस दौरान स्कूल प्रभारी ने डीईईओ का स्वागत किया।
बता दें कि दोपहर 12 बजे डीईईओ नवीन नारा शहर के प्राथमिक पाठशाला में दाखिला प्रक्रिया की जांच करने के लिए पहुंचे। यहां पर सभी कक्षाओं में विद्यार्थी पढ़ाई करते मिले। इसके बाद उन्होंने कक्षा नर्सरी में विद्यार्थियों से किताब में अक्षर पढ़वाकर देखे और संख्या ज्ञान संबंधी सवाल पूछे। इसमें विद्यार्थियों ने हिंदी पढ़ी, लेकिन पहाड़े देखकर ही पढ़ पाए। नर्सरी के विद्यार्थियों का शिक्षा स्तर अच्छा मिला। इसके बाद मूलभूत सुविधाएं जांची और विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रभारी से जानकारी ली। साथ ही स्कूल में कक्षा अनुसार दाखिला प्रक्रिया जांची। बालवाटिका में दाखिला कराने के लिए उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया और अभियान चलाकर नए विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश कराने के लिए प्रेरित किया। अंत में डीईईओ ने सभी विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की।

[ad_2]
VIDEO : दादरी में डीईईओ ने किया प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण, नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा