चरखी-दादरी में टास्क जीतने के नाम पर सेना के हवलदार से 12.47 लाख ठगने के मामले में दादरी साइबर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी राजस्थान से हुई है और उनसे पहले भी दादरी पुलिस राजस्थान निवासी 8 आरोपियों को काबू कर चुकी है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 30 एटीएम, 7 मोबाइल, 6 चैक बुक, 7 पासबुक, 1.13 लाख और मारुति कार बरामद हुई है।
मंगलवार दोपहर बाद दादरी डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और रिमांड
VIDEO : दादरी में टास्क जीतने का झांसा देकर हवलदार से 12.47 लाख ठगने के 6 आरोपी गिरफ्तार