[ad_1]
बाढड़ा उपमंडल के काकड़ौली सरदारा गांव निवासी युवा किसान की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। मृतक भूपेंद्र का पोस्टमार्टम दादरी नागरिक अस्पताल में कराया गया। बाढड़ा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।
परिजनों के अनुसार मृतक भूपेंद्र (18) दो भाइयों में छोटा था और खेती करता था। सोमवार शाम वो घर से कृषि कार्य के लिए खेत में गया था। जब वो खेत में लोहे का पाइप उठाने लगा तो ऊपर से गुजर रहे बिजली तारों को पाइप छू गया। इससे भूपेंद्र को जोरदार करंट लगा और वह अचेत हो गया।
मामले का पता चलते ही परिजनों ने उसे संभाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मंगलवार सुबह बाढड़ा थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्यवाही पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में खेत में करंट लगने से युवा किसान की मौत