[ad_1]
चरखी-दादरी के कस्बा झोझूकलां के बाढड़ा रोड पर बाइक सवार युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई और शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पहचान कस्बा निवासी 34 वर्षीय सुखबीर के रूप में हुई है। झोझूकलां थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरेश ने बताया कि सुखबीर उसका छोटा भाई था और उसके साथ ही रहता था। दोनों भाई मिलकर खेती करते थे। शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे वह खाना खाकर घर से खेत जाने के लिए बाइक पर सवार होकर गया था। इसी दौरान जब वह कस्बे के बाढड़ा रोड पर पहुंचा तो किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। बाद में राहगीरों ने उसे संभाला। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तो बाइक क्षतिग्रस्त थी और सुखबीर घायल अवस्था में था।
वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। शनिवार सुबह परिजनों के बयान दर्ज कर कागजी प्रक्रिया पूरी की गई और मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया और घटना संबंधी सबूत एकत्र कर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में खेत जा रहे बाइक सवार की वाहन की टक्कर लगने से मौत