[ad_1]

चरखी-दादरी स्थित अनाज मंडी में शुक्रवार को सरसों खरीद के दौरान नैफेड सर्वेयर ने सरसों ढेरी को खरीदने से इंकार कर दिया। इसके बाद आढ़तियों और हैंडलिंग एजेंटों का गुस्सा फूटा और उन्होंने एजेंसी के प्रति विरोध जताया।
बता दें कि वीरवार को 13 दिन बाद ही सरसों की खरीद शुरू की गई थी। शुक्रवार को दूसरे दिन ही नैफैड के विरोध जताने पर आढ़ती व एजेंट एजेंसी के विरोध में आ गए हैं। एजेंसी का कहना है कि कुछ सरसों खराब थी और इसके चलते ढेरियां खरीदने से इंकार किया गया है। इनमें से कुछ में नमी तो कुछ में गुणवत्ता संबंधी खराबी है।
मंडी में खरीद के लिए तीन हैंडलिंग एजेंट बनाए गए हैं और प्रति एजेंट से 25 लाख रुपये जमानत राशि ली गई है। अब एजेंसी के इस रवैये से एजेंटों ने शुक्रवार को हंगामा किया और एजेंसी से जमानत राशि
वापस करने की मांग की।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में खरीद में नैफेड ने नकारी सरसों ढेरी, आढ़तियों व एजेंटों ने जताया विरोध