[ad_1]
चरखी-दादरी में स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को समग्र शिक्षा के तहत खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए और निरीक्षण टीम को मॉडल के बारे में जानकारी दी।
बता दें कि सुबह 9 बजे प्रदर्शनी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें राजकीय स्कूलों से आए कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया और कुल 150 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, जैविक खेती, ग्रीन हाउस प्रभाव, पर्यावरण संतुलन, ज्यामिति प्रकार व खेल-खेल में सीखना आदि टॉपिक्स पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए।
इसके बाद प्रदर्शनी शुरू हुई और निरीक्षक टीम पहुंची। विद्यार्थियों से मॉडल की कार्य प्रक्रिया संबंधी जानकारी ली। मॉडल की सजावट, व्याख्यान, व्यवहार आदि के आधार पर विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए गए। हालांकि, कुछ विद्यार्थी मॉडल का चार्ट व कार्यविधि अच्छे से प्रस्तुत नहीं कर पाए।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में खंड स्तरीय विज्ञान व गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल