in

VIDEO : दादरी में कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, चालक पर केस दर्ज Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, चालक पर केस दर्ज  Latest Haryana News



चरखी-दादरी में एनएच 334बी पर गांव अचीना के पास बुधवार सुबह कैंटर ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीर उसे सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान रानीला निवासी 46 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। अचीना चौकी पुलिस ने परिजनों बयान पर कैंटर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कविता जेबीटी शिक्षिका थी और गांव पास ही स्थित बास में उसकी तैनाती थी। बुधवार को उनकी गांव समसपुर में बैठक होनी थी। इसके लिए वह स्कूटी पर सवार होकर घर से सुबह 9 बजे समसपुर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान करीब साढ़े 9 बजे वह अचीना पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पहुंची तो एक कैंटर चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद रहगीरों ने उसे संभाला और सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन महिला ने चोटों के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने मृतका के पति विजय के बयान दर्ज किए और कैंटर चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर को मृतका का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।


VIDEO : दादरी में कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, चालक पर केस दर्ज

VIDEO : भिवानी में वैश्य ग्राउंड की सुनसान जगह पर मृत मिला व्यक्ति Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में वैश्य ग्राउंड की सुनसान जगह पर मृत मिला व्यक्ति Latest Haryana News

Hisar News: हांसी में जमीन हुई महंगी, हाईवे के किनारे 80 से 90 लाख रुपये प्रति एकड़  Latest Haryana News

Hisar News: हांसी में जमीन हुई महंगी, हाईवे के किनारे 80 से 90 लाख रुपये प्रति एकड़ Latest Haryana News