[ad_1]
चरखी-दादरी में निरीक्षण करने पहुंची कायाकल्प टीम को नागरिक अस्पताल में खामियां ही खामियां मिलीं। इंजेक्शन कक्ष में वैक्सीन रखने के लिए रखे फ्रिज से बर्फ का गोला और डबल लॉकर अलमारी में शॉल रखी मिली। इसके अलावा लेबर रूम में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गईं और इसके चलते टीम खफा नजर आई। इतना ही नहीं टीम ने स्टाफ को झाड़ भी लगाई।
बता दें कि सोमवार को नारनौल से कायाकल्प टीम दादरी नागरिक अस्पताल पहुंची। करीब 11:45 पर टीम ने निरीक्षण शुरू किया और एक-एक कर सभी कक्षों का जायजा लिया। शुरुआत में टीम ने इमरजैंसी कक्ष का जायजा लिया और स्टाफ से सवाल-जवाब भी किए। इसके बाद टीम एक्स-रे व प्रयोगशाला की तरफ पहुंच गई। यहां गैलेरी में रखा वाटर कूलर ऊपर से खुला मिला और इस लापरवाही पर टीम सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए स्टाफ को फटकार लगाई।
इसके बाद टीम वार्डाें में पहुंची और लापरवाही का आलम देखकर हैरान हो गई। यहां युवाओं के वार्ड में बुजुर्ग और बुजुर्गाें के वार्ड में युवा भर्ती मिले। नारनौल डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रिंकू शर्मा व डॉ. दिनेश कुमार समेत एमओ डॉ. रविकांत ने इस पर भी संज्ञान लिया। इसके अलावा टीम ने स्टाफ से सवाल पूछने शुरू किए तो कुछ कर्मचारी ढंग से उत्तर नहीं दे पाए। इसके अलावा टीम ने अल्ट्रासाउंड कक्ष और आयुष्मान के बारे में पूछताछ की। टीम अस्पताल परिसर में करीब दो घंटे डेरा डालकर एक-एक कर कई अनियमितताएं उजागर करती रही।
– लेबर रूम में नहीं मिली सफाई
टीम महिला प्रसूति वार्ड में भी पहुंची और यहां पर लेबर रूम में गंदगी मिली। वहीं, वार्ड में लगा बिजली पैनल बॉक्स भी अनलॉक मिला। साथ ही टीम ने गर्भवती महिलाओं से बातचीत की। वार्ड में डस्टबिन में भी दो तरह का कचरा मिला और जूते उतारने के बोर्ड के नीचे दवाएं व अन्य सामान मिला।
– वार्ड में रखे स्टैंड पर मिलीं पुरानी दवाएं और माचिस
महिला वार्ड की जांच के बाद टीम पुरुष वार्ड में पहुंची। यहां पर बेड के पास दराज में दवा की पुरानी शीशी और माचिस रखी मिली। वार्ड इंचार्ज से पूछताछ की तो वह संताेषजनक उत्तर नहीं दे पाई।
पुराने भवन में पहुंचकर जांचा रिकॉर्ड
टीम पे पुराने भवन में भी टीम ने मरीजों का रिकॉर्ड जांचा। टीम ने मरीजों के रिकॉर्ड और पार्किंग स्थल की सराहना की। साथ ही धुम्रपान करने वाले लोगों पर भी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।
ड्रेस कोड में नहीं मिले कर्मचारी
टीम अस्पताल में पहुंची तो किसी वार्ड में भी सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में नहीं मिले। इसके साथ ही किसी की ड्रेस पर केवल पद का नाम तो किसी के पास नाम पद की प्लेट ही नहीं मिली। बाद में टीम ने उन्हें डांट लगाई और सभी स्टाफ को फुल वर्दी में होने के आदेश दिए।
मैं हूं जमा अनपढ़, कुछ नी बेरा, ईब तू बता…
महिला प्रसूति वार्ड में निरीक्षक व डिप्टी सीएमओ डॉ. रिंकू ने फायर यूनिट इंचार्ज से अग्निशमन यंत्रों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हरियाणवी लहजे में कहा कि मैं जमा अनपढ़ हूं और मन्नै कुछ नी बेरा, ईब तू बता…। इसके बाद इंचार्ज से यंत्रों के प्रयोग करने का तरीका, आग के प्रकार और किस तरह की आग पर कौन सा यंत्र प्रयोग किया जाएगा इसकी जानकारी ली गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर सभी जिलों में यह निरीक्षण कराया जा रहा है। इसके तहत दादरी में भी करवाया गया। अस्पताल में 75 से 80 फीसदी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं जबकि कुछ छोटी खामियां मिली हैं, जिन्हें जल्द दुरुस्त करवा लिया जाएगा। -बिजेंद्र लडवाल, डीएमएस, नागरिक अस्पताल।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में कायाकल्प टीम को बदहाल मिलीं नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाएं…