[ad_1]
चरखी-दादरी में एनएचएम मुख्यालय से मंगलवार को दादरी पहुंची उप-निदेशक की टीम बुधवार को भी जिले में डटी रही। एक टीम मातृ-शिशु अस्पताल और दूसरी नागरिक अस्पताल में मौजूद रही। वहीं, एक टीम ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों की गुपचुप तरीके से नब्ज टटोलने में लगी रही। वहीं, टीम के निर्देशों पर नागरिक अस्पताल के लेबर रूम और एसएनसीयू में तैनात 53 स्टाफ सदस्यों की तैनाती मातृ-शिशु अस्पताल में की गई है। वीरवार से ये कर्मचारी वहीं सेवाएं देंगे।
बता दें कि शहर में करीब तीन साल पहले मातृ-शिशु अस्पताल का नया भवन बनाया गया है। दूसरी ओर महिलाओं की डिलिवरी व बच्चों की एसएनसीयू की व्यवस्था नागरिक अस्पताल में चल रही है। लंबे समय से ये दोनों सुविधाएं मातृ-शिशु अस्पताल में शुरू करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में था। बुधवार को एनएचएम मुख्यालय की टीम के दादरी पहुंचने के बाद यह प्रक्रिया तेज हो गई।
टीम ने निरीक्षण के पहले दिन ही लेबर रूम और एसएनसीयू सेवा नागरिक अस्पताल की बजाय मातृ-शिशु अस्पताल में शुरू करने की स्थिति स्पष्ट कर दी थी। दूसरे दिन भी टीम स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर इस कवायद में जुटी रही। बुधवार को लेबर रूम और एसएनसीयू में तैनात डॉक्टरों समेत कुल 53 कर्मचारियों को मातृ-शिशु अस्पताल में सेवाएं देने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो वीरवार दोपहर तक यहां जच्चा-बच्चा के वार्डाें समेत एसएनसीयू और ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ करने की योजना है। इतना ही नहीं शुक्रवार से यहां महिलाओं की डिलिवरी भी शुरू करवा दी जाएंगी।
नागरिक अस्पताल में बने लेबर रूम और एसएनसीयू में तैनात स्टाफ को अब मातृ-शिशु अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। महिलाओं और बच्चों से जुड़ी तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मातृ-शिशु अस्पताल में एक छत के नीचे लाई जाएंगी। एनएचएम मुख्यालय से आई टीम के निर्देशानुसार जल्द ही मातृ-शिशु अस्पताल में लेबर रूम और एसएनसीयू सुविधा शुरू कर दी जाएगी। -डॉ. आशीष मान, डिप्टी सीएमओ, जिला स्वास्थ्य विभाग।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में एनएचएम टीम ने मातृ-शिशु अस्पताल का किया निरीक्षण, जल्द शुरू होंगे लेबर रूम और एसएनसीयू