in

VIDEO : दादरी एसपी अर्श वर्मा बोले, नाश की जड़ और समाज के लिए घातक है नशा Latest Haryana News

VIDEO : दादरी एसपी अर्श वर्मा बोले, नाश की जड़ और समाज के लिए घातक है नशा  Latest Haryana News

[ad_1]


मेरा गांव-नशामुक्त गांव मुहिम के तहत झोझूकलां और कादमा ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की ओर से रामबास गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्यअतिथि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग और सरकार की ओर से चलाए जाने वाले 20 दिवसीय अभियान का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

बीके वसुधा ने बताया कि अभियान 7 से 26 फरवरी तक चलेगा और इसके तहत बाढड़ा व झोझूकलां खंड के विभिन्न स्कूलों, कॉलेज व गांवों के गली-मौहल्लों में टीम पहुंचकर लोगों को नशा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देगी। साथ ही लत से ग्रस्त लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो युवा शक्ति को नशे रूपी राक्षस से बचाना होगा। आज युवा शक्ति को नशे के चंगुल से बचाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है। पूरे समाज के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है। नशा नाश की जड़ है जो समाज के लिए घातक है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज में सिखाए जाने वाला राजयोग अपने आप में एक ऐसी पद्धति है जिससे सहज ही व्यसनों रूपी राक्षस से मुक्ति पाई जा सकती है।

उपपुलिस अधीक्षक बाढड़ा सुभाषचंद्र ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था का युवा व्यक्तित्व निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास अवश्य सफल होगा। क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि अध्यात्म हमें आंतरिक रूप से मजबूत बनाता है जिससे हम इस नशे रूपी राक्षस से शहर छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता स्वचिंतन व परमात्म चिंतन करने की है।मंच संचालन ब्रह्माकुमार मा. सुनील ने किया।

बीके वसुधा ने बताया कि अभियान के शुभारंभ पर डीएसपी सुभाषचंद्र, रामबास सरपंच सुधीर शर्मा, कादमा सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, रामवीर सरपंच, बीजणा सरपंच देवेंद्र, विकास मैहड़ा, कमल, गुडाना सरपंच रविंद्र, झोझूखुर्द सरपंच पवन कुमार व जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक कुमार आदि भी मौजूद रहे।

[ad_2]
VIDEO : दादरी एसपी अर्श वर्मा बोले, नाश की जड़ और समाज के लिए घातक है नशा

Gurugram News: युवक की हत्या कर बंद कंपनी में फेंका युवक का शव  Latest Haryana News

Gurugram News: युवक की हत्या कर बंद कंपनी में फेंका युवक का शव Latest Haryana News

Karnal News: रस्साकशी में खुशी ने मारी बाजी Latest Haryana News

Karnal News: रस्साकशी में खुशी ने मारी बाजी Latest Haryana News