[ad_1]
शहर के लोहारू और महेंद्रगढ़ चौक के बीच 19 जनवरी को सड़क हादसे में अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई थी। इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी स्कूटी को तेज रफ्तार ब्रेजा ने पीछे से टक्कर मारी और दोनों हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद ब्रेजा भी पलट गई।
बता दें 19 जनवरी को सुबह मनु भाकर के मामा युद्धवीर व नानी सावित्री देवी स्कूटी पर सवार होकर बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। तभी ब्रेजा की टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई थी। उस दौरान परिजनों ने बताया कि कार चालक गलत लेन में कार चला रहा था और सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी। लेकिन अब हादसे दो दिन बाद एक वीडिया सामने आया है। इसमें कार पीछे से आती है और स्कूटी को टक्कर मारकर आगे निकल जाती है। इसके बाद युद्धवीर व सावित्री देवी दोनों रोड के किनारे गिर जाते हैं। इसके बाद कार कुछ दूरी पर जाकर पलट जाती है। हादसे के बाद बेटा सतपाल उन्हें लेकर अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर चिकित्सकों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
VIDEO : तेज रफ्तार ब्रेजा ने पीछे से मारी थी मनु भाकर के मामा और नानी की स्कूटी को टक्कर


