[ad_1]
होली पर्व पर पश्चिमी विक्षोभ प्रणाली का असर जिला महेंद्रगढ़ पर दिखाई देने लगा है। वीरवार सुबह कहीं कहीं बिखराव वाली बूंदा-बांदी फिर शाम को नांगल चौधरी और कनीना के आसपास ओलावृष्टि और बारिश उसके बाद में नारनौल में बारिश बूंदा-बांदी शुरू हो गई है।
डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि धीरे-धीरे अटेली महेंद्रगढ़ सतनाली कनीना में हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है। साथ ही छिटपुट ओलावृष्टि को नकारा नहीं जा सकता। इस मौसम प्रणाली का असर अगले तीन दिनों तक रहेगा। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि कृषि सम्बन्धी कार्य मौसम के अनुसार करें सिंचाई की गतिविधियां रोक दें साथ ही साथ कैमिकल युक्त स्प्रे न करें हो सके तो कटाई को अगले तीन दिन न करें।
[ad_2]
VIDEO : तेज गर्जना के साथ नारनौल में शुरू हुई बारिश


